Man Snatched Chain From Old Woman In Ambala|महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन,वारदात CCTV में कैद

2023-01-21 20

#Ambala #Cctv #SnatchedChain
अंबाला में स्नैचरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने लगे हैं। अंबाला सिटी के इंद्र नगर की भी एक वारदात ऐसी ही सामने आई है। बाइक सवार युवक पेमेंट लेने के बहाने पहले घर में घुसा और फिर सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।